जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा व कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने शा.उ.मा.वि.रुद्री, में आयोजित न्योता भोज में हुए शामिल
पत्रकार उत्तम साहू
धमतरी/ दिनांक 19.8.2025- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रुद्री (जिला धमतरी) में विवेक यादव के जन्मदिन के अवसर पर सौजन्य श्री मुकेश यादव, अध्यक्ष - शाला विकास समिति रुद्री, की ओर से न्योता भोजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की गरिमा में चार चाँद लगाते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरुण सार्वा, कलेक्टर धमतरी श्री अभिनाश मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री देवेश कुमार सूर्यवंशी, सरपंच श्रीमती लक्ष्मी बया, हनी कश्यप सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।
सभी अतिथियों ने विद्यालय परिवार के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में भोजन ग्रहण किया और बच्चों व शिक्षकों से आत्मीय संवाद भी किया।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय सहभागिता दी और समस्त अतिथियों का आत्मीय स्वागत करते हुए कार्यक्रम को यादगार बना दिया।

