कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने नगरी सिविल अस्पताल का किया निरीक्षण
एंबुलेंस संचालन, दवाइयों की उपलब्धता और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं पर दिए निर्देश
पत्रकार उत्तम साहू
नगरी/ 20 अगस्त 2025/ जिले के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा लगातार प्रयासरत हैं। इसी कड़ी में उन्होंने आज नगरी प्रवास के दौरान सिविल अस्पताल नगरी का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने मरीजों से सीधे मुलाकात कर उनकी समस्याओं और उपचार संबंधी जानकारी ली तथा अधिकारियों को त्वरित सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर बीएमओ डॉ ए.के नेताम, बीपीएम श्री हितेन्द्र साहू के अलावा अन्य स्वास्थ्य अमला उपस्थित रहा।
कलेक्टर ने सोनोग्राफी कक्ष का भी निरीक्षण किया और प्रतिदिन होने वाली जांचों की जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया कि मौसमी बीमारियों को ध्यान में रखते हुए अस्पताल में पर्याप्त दवाइयों और आवश्यक उपकरणों का भंडारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मरीज को समय पर जांच और उपचार मिलना चाहिए, इसके लिए स्वास्थ्य अमला पूरी तत्परता से कार्य करे।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री मिश्रा ने एनसी वार्ड में भर्ती मरीज श्रीमती कलावती से उपचार की स्थिति, दवाइयों की उपलब्धता और शासन की स्वास्थ्य योजनाओं से मिलने वाले लाभों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि मरीजों को शासन की सभी पात्र योजनाओं का लाभ प्राथमिकता से और समय पर उपलब्ध कराया जाए, ताकि कोई भी जरूरतमंद वंचित न रहे।
निरीक्षण के दौरान यह तथ्य सामने आया कि अस्पताल में एंबुलेंस उपलब्ध है, लेकिन ईंधन व्यवस्था में दिक्कत होने के कारण उसका संचालन बाधित हो रहा है। इस पर कलेक्टर ने जीवनदीप समिति से समन्वय स्थापित कर नियमित रूप से एंबुलेंस का संचालन सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आपात स्थिति में किसी भी मरीज को एंबुलेंस सुविधा से वंचित नहीं होना चाहिए। उन्होंने जिला प्रशासन स्तर पर भी समुचित सहयोग का आश्वासन दिया। इसके अलावा कलेक्टर ने अस्पताल परिसर की स्वच्छता, दवा वितरण कक्ष, ओपीडी पंजीयन काउंटर और प्रसूति वार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को मरीजों से संवेदनशील व्यवहार अपनाने, स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने और सभी आवश्यक सुविधाओं को सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। एंबुलेंस सेवा को सुचारू रखने, दवाइयों की निर्बाध आपूर्ति और मरीजों को गुणवत्तापूर्ण उपचार उपलब्ध कराने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि नगरी सिविल अस्पताल शीघ्र ही और बेहतर चिकित्सा व्यवस्था के रूप में सामने आएगा।