श्रमजीवी पत्रकार संघ के तत्वावधान में हेलमेट वितरण कार्यक्रम संपन्न
उत्तम साहू
दुर्ग/ पाटन - प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी जी के निर्देशन एवं संभाग अध्यक्ष छगन साहू जी के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ पाटन के तत्वाधान में यातायात जागरूकता एवं निशुल्क हेलमेट वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक IPS विजय अग्रवाल सर उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने संबोधन में यातायात नियमों के महत्व और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सुश्री रिचा मिश्रा जी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात दुर्ग ने की, जिन्होंने यातायात नियमों के पालन और सड़क सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला।
अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पाटन एसडीओपी लकड़ा सर और समस्त थाना प्रभारी एवं पुलिस प्रशासन की टीम मौजूद रही, जिन्होंने कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ दुर्ग के जिला अध्यक्ष ललित साहू ने कार्यक्रम के आयोजन और सफलता के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।
निशुल्क हेलमेट वितरण के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में जागरूक करने का प्रयास किया गया, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने में मदद मिलेगी।




