नगरी..ब्रह्माकुमारी बहनों ने ब्लाक मुख्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारी को बांधा रक्षा सूत्र
परम पिता परमात्मा शिव का परिचय देकर ईश्वरीय सौगात भेंट कर रक्षाबंधन की दी बधाई
पत्रकार उत्तम साहू
नगरी/ प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय सेवा केंद्र नगरी में रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया। राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी भावना बहन ने सच्चे प्रेम, विश्वास, सौहार्द्र का प्रतीक रक्षा सूत्र सभी भाई बहनों के कलाई पर बांधा तथा सभी को ईश्वरीय संदेश देते हुए रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं दी। साथ ही नगर के विभिन्न कार्यालयों में पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारी को रक्षा सूत्र बांधा इस अवसर पर ब्रम्हाकुमारी बहन ने परम पिता परमात्मा का परिचय देकर रक्षाबंधन की बधाई देते हुए ईश्वरीय सौगात भेंट की।
जिसमें मुख्य रूप से सुश्री प्रीति दुर्गम जी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नगरी, रजिस्टार उपाध्याय मैडम जी तहसील नगरी, श्री रोहित कुमार बोरझा जी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नगरी, श्री शिवशंकर नाविक उप मंडल अधिकारी फॉरेस्ट नगरी, श्री कली राम साहू जी विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी, माहेश्वरी ध्रुव जी सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी, श्री ए.एल. बनपेला जी पेंशनर समाज संरक्षक एवं समस्त स्टाफ, एसडीओपी कार्यालय में श्री पांडे जी पुलिस अधिकारी एवं समस्त स्टाफ, थाना नगरी में टी.आई. चक्रधर बाघ एवं समस्त स्टाफ, सिहावा टीआई श्री एल.आर. ठाकुर सम्मिलित रहे।

