वन विभाग के एस.डी.ओ जितेन्द्र साहू ने पत्रकार से किया दुर्व्यवहार
उत्तम साहू
नगरी/ धमतरी वन मंडल के एक एस.डी.ओ हमेशा कार्यालय से गायब रहता है कर्मचारियों से पूछने पर बताया जाता है कि रायपुर गया है कभी फील्ड गया है या मिटिग में गया है, उक्त अधिकारी को धमतरी वन मंडल में पदस्थ हुए लगभग तीन वर्ष हो गया है लेकिन इस बीच उससे दर्जनों बार विभाग से संबंधित जानकारी लेने मुलाकात करने कार्यालय समय में ऑफिस जाओ तो ऑफिस में हमेशा अनुपस्थित रहता है। कई बार कार्यालय में जाना हुआ है लेकिन अधिकारी कभी भी कार्यालय में मौजूद नहीं मिला, कई बार सरकारी नंबर पर काल किया गया घंटी जाने के बाद भी अधिकारी के द्वारा फोन रिसीव नहीं किया जाता,इससे वन अपराधों की घटनाओं की जानकारी मीडिया को नहीं हो पाती. परंतु आज कार्यालय में मौजूद थे जहां पर उक्त अधिकारी ने इस पत्रकार से बदसलूकी किया।
मजदूरों को नहीं मिली है मजदूरी राशि
नगरी वन परिक्षेत्र के अंतर्गत वन विभाग के द्वारा कराए गए कार्यों की मजदूरी अब तक मजदूरों को नहीं मिली है ग्रामीण मजदूरों ने बताया कि वन परिक्षेत्र अधिकारी कार्यालय का चक्कर काट काट कर हम थक चुके हैं लेकिन अभी तक मजदूरी भुगतान नहीं हुआ है।जिस संबंध में इस पत्रकार ने नगरी एसडीओ जितेन्द्र साहू से कार्यालय में जाकर जानना चाहा तो उन्होंने आवेश में आकर पत्र पत्रकार से दुर्व्यवहार करते हुए और कहा कि आप तो डायरेक्ट डीएफओ से बात करते हो तो वही जाकर पूछो मैं आपको कोई जवाब नहीं दूंगा। जब कार्यालय से गायब रहने पर पूछा गया तो अधिकारी आवेश में आकर बदसलूकी करते हुए कहा कि आप कौन हो..? मेरे अधिकारी हो..? बिना इजाजत के मेरे ऑफिस में कैसे आए..? कहते हुए पत्रकार से दुर्व्यवहार किया गया।

