प्रा.एवं मा.शा दुर्गा चौक नगरी में पार्षद एवं सेवा निवृत्त शिक्षक ने किया ध्वजारोहण
पत्रकार उत्तम साहू
नगरी सिहावा/ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रा.शा एवं मा.शा दुर्गा चौक नगरी में ध्वजारोहण का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास से संपन्न हुआ। इस अवसर पर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 13 के पार्षद यशकरन पटेल एवं एस एम सी उपाध्यक्ष एस पी ग्वाले ने संयुक्त रूप से राष्ट्र ध्वज फहराया और सभी वार्ड वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनाएं दी । शाला के बच्चों ने अंग्रेजी में कार्यक्रम का संचालन किया ।
ध्वजारोहण के पश्चात बच्चों और अतिथियों को मिष्ठान्न का वितरण किया गया । तत्पश्चात बच्चों का जुलूस वार्ड के विभिन्न मार्गों से होते हुए राजबाड़ा के ध्वजारोहण के लिए पहुंचा जहां मुख्य अतिथि माननीय बलजीत छाबड़ा अध्यक्ष नगर पंचायत नगरी द्वारा ध्वजारोहण किया गया और सभी देश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनाएं दी गई । इस अवसर पर प्रा शा एवं मा शा दुर्गा चौक नगरी के सभी शिक्षक गण, रसोईया , सफाई कर्मी , पालक गण उपस्थित रहे।


