पूर्व सरपंच पर लाखों रुपए गबन का आरोप.. बिना कार्य के राशि का आहरण..

 पूर्व सरपंच पर लाखों रुपए गबन का आरोप.. बिना कार्य के राशि का आहरण..

        ग्रामीणों ने की जांच कराने की मांग 



उत्तम साहू 

कुरूद/ग्राम पंचायत खैरा कोकड़ी में पूर्व सरपंच टिकेश साहू पर गंभीर वित्तीय अनियमितताओं और गबन के आरोप लगाए हैं। वर्तमान सरपंच योगेश्वरी रमाकांत साहू ने खुलासा किया कि पंचायत चुनाव आचार संहिता लागू होने से पूर्व लगभग 10 से 13 योजनाओं के तहत करीब 10 लाख रुपये बिना कार्य किए ही आहरित कर लिए गए। उनके अनुसार, इनमें से केवल 1–2 कार्य ही धरातल पर दिखाई दे रहे हैं, जबकि शेष कार्य प्रारम्भ ही नहीं हुआ है। जबकि सभी योजनाओ से राशि आहरण किया गया है। 


वर्तमान सरपंच ने बताया कि उन पर दबाव डालकर इन कार्यों की राशि जारी करने को मजबूर किया जा रहा। ग्राम पंचायत सचिव चिन्ता राम ध्रुव ने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि पूर्व सरपंच द्वारा बार-बार जिला पंचायत जाकर उनका डीएसी बदलवाया गया और अधिकारी के पास शिकायत कर दबाव बनाकर राशि आहरित कराई गई।


जांच के घेरे में आए कार्य...जांच सूची में नाली निर्माण, पाइपलाइन विस्तार एवं मरम्मत, आवासीय पंप हाउस निर्माण, इंदुरी घर से पंचायत तक नाली निर्माण, वाटर मशीन, सामुदायिक भवन सहित अन्य कार्य शामिल हैं। दर्ज आंकड़ों के अनुसार, इन कार्यों पर बिना कार्य किए राशि निकली गई है।

गांव में आक्रोश और जांच की मांग...स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि अधिकांश कार्यों की धरातल पर कोई ठोस प्रगति नहीं दिख रही, जिससे विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं। उन्होंने संबंधित विभाग से मांग की है कि सभी कार्यों की विस्तृत जांच कर रिकवरी की कार्रवाई की जाए।


जांच की मांग हुई तेज...यह मामला अब जांच के दायरे में आ चुका है। ग्रामीण विकास के लिए स्वीकृत राशि के दुरुपयोग की गहन जांच और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग जोर पकड़ रही है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक राशि की रिकवरी कराकर विकास कार्य पटरी पर नहीं लाए जाते, तब तक उनकी समस्याएं जस की तस बनी रहेंगी।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !