सड़क हादसा: ट्रक की टक्कर से पिता-पुत्री की मौत.. गांव में पसरा मातम
बालोद/ जिले के संजारी चौकी क्षेत्र में शनिवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। ग्राम अछोली में ट्रक और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में पिता और उसकी मासूम बेटी की मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि बाइक के दो टुकड़े हो गए। इस घटना के बाद से मृतकों के गांव में मातम पसरा हुआ है और स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान सुरेश नेताम पिता स्वर्गीय कुंजीलाल निवासी ग्राम कोड़ेकसा और उनकी 10 वर्षीय पुत्री नैना नेताम के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सुरेश नेताम अपनी बेटी के साथ बाइक से ससुराल जा रहे थे। इसी दौरान अछोली गांव के पास विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक क्रमांक CG 07BT 7329 ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के दो टुकड़े हो गए।
हादसे के तुरंत बाद सुरेश नेताम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल बेटी नैना नेताम को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। बच्ची की मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया। परिवार के लोग शव देखकर बेसुध हो गए। घटना की सूचना मिलते ही संजारी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मौके से फरार होने की कोशिश कर रहे ट्रक चालक को पकड़कर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस दर्दनाक हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि ट्रकों की तेज रफ्तार और लापरवाही से आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि संजारी चौकी क्षेत्र के कई मार्गों पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार आम लोगों की जान के लिए खतरा बनी हुई है। लोगों ने ट्रक ड्राइवरों पर लगाम लगाने और मुख्य सड़कों पर पुलिस की सख्त निगरानी की मांग की है। इस हादसे ने सुरेश नेताम के परिवार को पूरी तरह से तोड़ दिया है। एक ही दिन में पिता और मासूम बेटी की मौत ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया। रिश्तेदारों और ग्रामीणों की भीड़ परिजनों को ढांढस बंधाने उनके घर पहुंच रही है। पुलिस ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए लोगों से सड़क पर सावधानी बरतने की अपील की है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही मार्गों पर निगरानी बढ़ाने और ट्रैफिक नियमों का पालन सुनिश्चित कराने पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।

