नगरी..प्राथमिक शाला दुगली पारा में न्योता भोज का आयोजन
पत्रकार उत्तम साहू
नगरी/ प्राथमिक शाला दुगली पारा मुकुंदपुर संकुल केन्द्र देवपुर में ओमी बाबू लाल जैन जीतू चोपड़ा, डॉ संगम लुंकड़ ,हड्डी रोग विशेषज्ञ धमतरी की ओर से नेवता भोज का आयोजन किया गया ज्ञात हो कि नेवता भोज" एक ऐसा भोज है जो कोई भी स्कूलों में अध्यनरत बच्चों को निमंत्रण देकर आयोजित किया जाता है, और यह एक सामाजिक गतिविधि है जो बच्चों को पौष्टिक भोजन के साथ खुशी और उत्सव का माहौल बनाती है. इस दौरान नेवता भोजन में केला,समोसा, जलेबी मिक्चर दिया गया साथ ही साथ 16 नग कटोरी चम्मच और सभी बालक बालिकाओं को जूता मोजा प्रदान किया गया। इस अनुकरणीय पहल के लिए इन दान दाताओं को नगरी विकास खंड शिक्षा अधिकारी, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी, विकास खंड स्रोत समन्वयक ,संकुल समन्वयक शाला प्रबंधन समिति दुगली पारा ने आभार व्यक्त किया है। यह जानकारी प्रधान पाठक छनिता साहू ने दी है।

