वार्ड पंच के नेतृत्व में स्वच्छ ग्राम बनाने हेतु चलाया स्वच्छता अभियान
पत्रकार उत्तम साहू
नगरी- नगरी जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत ठेनही के वार्ड क्रमांक 4 गाता भर्री मे दिनेश कुमार यादव वार्ड पंच के नेतृत्व में 15 अगस्त के पहले स्वक्षता अभियान के दूसरे चरण में सफाई अभियान,चलाया गया।
शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए लगातार स्वास्थ्य शिक्षा बिजली,पेय जल ग्राम की स्वच्छता पर नजर रखी जा है, इस कार्य में वार्ड कि महिला समूह, मितानिन वरिष्ठ जन स्कूली छात्र-छात्राएं सहित वार्ड वासीयों का भरपूर सहयोग मिल रहा है, जो वार्ड में घर के सामने गली से लेकर नल के आसपास एवं स्कूल के पास सफाई अभियान में सभी लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा,
इस दौरान ग्राम को स्वच्छ ग्राम बनाने महिला व छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा उत्साह के साथ सफाई करते नजर आए,प्राथमिक शाला गाताभर्री मे प्रधान पाठक झूमुक नायक ने फुलवारी गार्डन बनाने हेतु तार घेराव करने सहयोग मांगा जिसे सहर्ष स्वीकार करते हुए वार्ड वासियों ने खम्बे लगाकर तार से घेराव किया,,
वार्ड क्रमांक 4 के वार्ड पंच ने बताया कि, ग्राम की छोटे छोटे समस्याओं का तत्काल निराकरण हो रहा है वार्ड वासियों को इस स्वच्छता अभियान मे सहयोग किए जाने पर वार्ड पंच ने धन्यवाद देते हुये कहा कि गांव को स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेदारी है और आगे भी जिम्मेदारी निभाना है,
मांग के बाद वार्ड क्रमांक 4 के आंगनबाड़ी मरम्मत कार्य का हुआ तत्काल निराकरण
कुछ दिन पहले गाताभर्री के आंगनवाड़ी भवन अत्यधिक जर्जर होने की स्थिति में बच्चों को बैठने हेतु दिक्कत हो रहा था इस समस्या के संबंध में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व वार्ड वासियों ने मरम्मत कराने की मांग की गई थी निरीक्षण करने के बाद प्राथमिकता क्रम में तत्परता से आंगनवाड़ी छत के मरम्मत कार्य पूर्ण कर दिया गया है।

