नगरी बस स्टैंड में नगर पंचायत उपाध्यक्ष ने फहराया तिरंगा..गूंजे देशभक्ति के नारे
उत्तम साहू
नगरी/ 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर नगर पंचायत नगरी के उपाध्यक्ष विकास बोहरा एवं पूर्व उपाध्यक्ष अजय नाहटा ने नगर के मुख्य बस स्टैंड परिसर में पूरे उत्साह और गरिमा के साथ तिरंगा ध्वज फहराया। इस दौरान भारी संख्या में नगरवासी, जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान गूंज उठा और पूरे परिसर का वातावरण देशभक्ति के नारों से ओतप्रोत हो गया। उपाध्यक्ष श्री बोहरा ने उपस्थित जनसमूह को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को याद करने और देश की अखंडता एवं विकास में योगदान देने का आह्वान किया।
इस अवसर पर नगर पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी एवं सामाजिक संगठन के सदस्य भी शामिल हुए। कार्यक्रम के अंत में बच्चों और आमजन को मिठाई वितरण कर आजादी के पर्व को उल्लासपूर्वक मनाया गया।


