CGPSC) में सफलता मिलने पर जिले के दो होनहार युवाओं को विधायक अंबिका मरकाम ने दी शुभकामनाएं

 

(CGPSC) में सफलता मिलने पर जिले के दो होनहार युवाओं को विधायक अंबिका मरकाम ने दी शुभकामनाएं


        


             उत्तम साहू दिनांक: 24 अगस्त 2025

धमतरी जिले के लिए आज का दिन अत्यंत गौरव और प्रेरणा का रहा। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) द्वारा आयोजित परीक्षा में जिले के दो होनहार युवाओं ने श्रेष्ठ सफलता प्राप्त कर जिले, समाज और पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

राजपुर निवासी फूल जी सिन्हा के भतीजे एवं श्री बसंत कुमार सिन्हा के सुपुत्र गुणसागर सिन्हा का "Assistant Director (PSC-II Officer, डिप्टी कलेक्टर रैंक)" पद पर चयन हुआ है।

यह केवल एक सफलता नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का दीपक है। पूरे समाज के लिए यह गर्व और उल्लास का क्षण है।आपकी सफलता ने राजपुर का नाम स्वर्णाक्षरों में लिख दिया है! 

इसी क्रम में नगरी नगर की बेटी वैभवी साहू धमतरी जिले के लिए गर्व का विषय है जो अपनी मेहनत और लगन से छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सहायक संचालक उद्योग प्रबंधक वाणिज्य एवं उद्योग विभाग पद पर स्थान अर्जित कर जिले को दूसरी महत्वपूर्ण उपलब्धि दिलाई है।


विधायक अंबिका मरकाम का बधाई संदेश:


सिहावा विधानसभा क्षेत्र की लोकप्रिय एवं जनप्रिय विधायक श्रीमती अंबिका मरकाम ने दोनों सफल अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा:


> "गुणसागर सिन्हा एवं वैभवी साहू – दोनों की सफलता केवल उनके परिवार के लिए नहीं, अपितु समस्त समाज के लिए गर्व और प्रेरणा का विषय है। ऐसे ग्रामीण और सामान्य परिवेश से निकलकर उत्कृष्ट पदों पर चयनित होना यह दर्शाता है कि हमारे क्षेत्र में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, आवश्यकता है तो उसे निखारने और अवसर देने की।"


> "मैं इन दोनों युवाओं को हृदय से शुभकामनाएँ देती हूँ और यह अपेक्षा करती हूँ कि ये दोनों अधिकारी अपने पदों पर रहते हुए समाजसेवा, ईमानदारी और संवेदनशील प्रशासन का उदाहरण प्रस्तुत करेंगे। इनके प्रयासों से आने वाले समय में अनेक युवाओं को मार्गदर्शन और प्रेरणा मिलेगी।"


> "राजपुर और नगरी की यह उपलब्धि समस्त सिहावा विधानसभा के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। आज का यह गौरव पूरे छत्तीसगढ़ की माटी का सम्मान है।"

समाज, क्षेत्र एवं जिले की ओर से गुणसागर सिन्हा एवं वैभवी साहू को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की अनंत शुभकामनाएं।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !