धमतरी जिले की दो सिंचाई योजनाओं के लिए 5.16 करोड़ रुपये स्वीकृत
उत्तम साहू
धमतरी, 02 सितंबर 2025/ छत्तीसगढ़ शासन जल संसाधन विभाग ने धमतरी जिले की दो प्रमुख सिंचाई योजनाओं के कार्यों के लिए 5 करोड़ 16 लाख 67 हजार रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है।
स्वीकृत योजनाओं में
• ग्राम सेमरा में देवरी नाला पर स्टाप डेम निर्माण के लिए 3 करोड़ 35 लाख 33 हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
• वहीं ग्राम मड़ाई भांठा में स्टाप डेम निर्माण के लिए 1 करोड़ 81 लाख 24 हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
मंत्रालय महानदी भवन, जल संसाधन विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि इन योजनाओं के कार्यों को शीघ्र पूरा कर किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इन योजनाओं के क्रियान्वयन से धमतरी जिले के ग्रामीण अंचलों में जल संसाधनों का बेहतर उपयोग संभव होगा तथा कृषि उत्पादन क्षमता में वृद्धि होगी।

