ग्राम पंचायत छिपली मे टीना सेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन
उत्तम साहू
नगरी/ ग्राम पंचायत छिपली के शीतला मंदिर के पास विधायक मद से टीना सेड निर्माण कार्य का आज भूमिपूजन किया गया।
इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष हृदय साहू ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूषण साहू सरपंच लिकेश्वरी पोटाई उपसरपंच घेवरचंद साहू ग्राम समिति अध्यक्ष विनोद साहू पूर्व सरपंच गणेशराम नागर्ची सुबेलाल कोषरे टिकेश नवरंग सुयश लहरे कर्ण कोषरे पंच गण डमरु सोम दिनेश बंजारे भोजराम बोरघरिया रम्भा बाई कोषरे कमलेश्वरी सोम ईश्वरी कोषमा सारिका कश्यप रूप कश्यप मिराज साहू टिकेश बंजारे सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।

