तालाब में डूबने से चार वर्ष के मासूम बच्चे की मौत
घटना..नगरी थाना क्षेत्र के ग्राम कोटाभर्री का
उत्तम साहू
नगरी/ ग्राम कोटाभर्री के तालाब में एक मासूम बालक का तालाब में डूबने से मौत हो गई है। मृतक बच्चे का नाम गरम लाल कमार, पिता राजेश मरकाम बताया जा रहा है। परिजनों के अनुसार, बालक बीते दिन कमार तालाब के पास खेलने गया था, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिवारवालों ने उसे आसपास के जगहों पर ढूंढना शुरू किया।
गुरुवार शाम करीब 4 बजे, कमार तालाब में एक बच्चे का शव तैरता हुआ दिखाई दिया। जब परिजनों ने देखा तो वो शव गरम लाल का ही था। इस खबर के बाद परिवार में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर है।
सूचना मिलते ही नगरी पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

