सबली से हमला कर जान से मारने की धमकी- पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
आरोपी के कब्जे से तलवार नुमा चाकू किया गया जप्त
उत्तम साहू 04 सितम्बर 2025
धमतरी/ थाना सिटी कोतवाली में प्रार्थी श्रवण ढीमर पिता साहरू ढीमर उम्र 21 वर्ष निवासी विंध्यवासिनी वार्ड गड्ढा पारा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 03.09.2025 की सुबह मोहल्ले का बजरंगी धोबी उर्फ महेश धोबी पिता बिसनाथ निर्मलकर उम्र 41 वर्ष निवासी गड्ढा पारा, विंध्यवासिनी वार्ड धमतरी हाथ में लोहे का सबली और तलवार नुमा बड़ा चाकू लेकर आया और मां-बहन की गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
इसके बाद लगभग 10:00 बजे प्रार्थी और उसका साथी शुभम स्वागत गेट रोड, विंध्यवासिनी वार्ड के पास बातचीत कर रहे थे तभी आरोपी पुनः हथियार लहराते हुए पहुंचा और प्रार्थी को गाली-गलौच करते हुए लोहे के सबली से सिर में वार कर दिया, जिससे उसे गंभीर चोट आई। हमले के बाद आरोपी अपना तलवारनुमा चाकू एवं सबली वहीं छोड़कर भागने लगा।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और आरोपी को पेट्रोलिंग वाहन की मदद से पकड़कर थाने लाया गया। प्रकरण में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 219/25 धारा 296, 115(2), 351(2) भारतीय दंड संहिता एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा जा रहा है।
आरोपी का नाम बजरंगी धोबी उर्फ महेश धोबी पिता बिसनाथ निर्मलकर उम्र 41 वर्ष निवासी गड्ढा पारा, विंध्यवासिनी वार्ड धमतरी
पुलिस की तत्परता से आरोपी को तुरंत गिरफ्तार किया गया। घटना से संबंधित एक वीडियो, जिसमें आरोपी को मारते हुए दृश्य वायरल हुआ था, उसी दौरान आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी की कार्यवाही की गई।

