नगरी बस स्टैंड में अवैध निर्माण पर नगर पंचायत की कार्रवाई निर्माण सामग्री जब्त, आगे की कार्रवाई जारी
नगरी/ 9 सितम्बर नगरी बस स्टैंड परिसर में अवैध निर्माण की शिकायत पर नगर पंचायत ने त्वरित कार्रवाई करते हुए निर्माण सामग्री को जप्त कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, उक्त स्थल पर पहले एक ठेले के माध्यम से पान की दुकान संचालित की जा रही थी, जिसे हटाकर अब अवैध रूप से पक्के निर्माण का कार्य किया जा रहा था।
सूचना मिलते ही नगर पंचायत का अमला मौके पर पहुंचा और निर्माण कार्य को रुकवाते हुए संबंधित सामग्री को जप्त कर लिया। नगर पंचायत के अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के अवैध निर्माण को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।
स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की है।

