विधायक ने किया आदि कर्मयोगी उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का शुभारंभ
उत्तम साहू
नगरी/ जिले के आदिवासी विकासखंड नगरी में ब्लाक स्तरीय आदि कर्मयोगी अभियान पर आधारित उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का शुभारंभ विधायक श्रीमती अम्बिका मरकाम एवं आदिवासी समाज के प्रमुखों द्वारा आज दिनांक 3/9/2025 को किया गया। इस दौरान प्रशिक्षण में विकासखंड स्तर के अधिकारी कर्मचारी तथा जिला और जनपद पंचायत के प्रतिनिधि पदाधिकारी उपस्थित रह कर मार्गदर्शन प्रदान किया। वर्तमान में मास्टर ट्रेनर /विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
बता दें आदि कर्मयोगी अभियान एक विकेन्द्रीकृत आदिवासी नेतृत्व और शासन पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण हेतु एक राष्ट्रीय आंदोलन है। जनजातीय कार्य मंत्रालय के नेतृत्व में, यह अभियान क्षमता निर्माण, अभिसरण और सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से आदिवासी बहुल जिले के गाँवों में निवासरत आदिवासी परिवार को सशक्त बनाता है।


