गणेश विसर्जन के दौरान तालाब में डूबने से युवक की मौत गांव में शोक की लहर
मामला सिहावा थाना अंतर्गत ग्राम भुरसीडोंरी का..
उत्तम साहू
नगरी/ बेलर- भूरसीडोंगरी गांव में गणेश विसर्जन के दौरान चालीस वर्षीय युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई है। इस घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है, और परिवार सदमे में हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक आज गांव में गणेश विसर्जन का कार्यक्रम था, विसर्जन के दौरान परंपरा अनुसार तालाब में नारियल फेंकने का रिवाज है, जिसे निकालने युवक महेश यादव तालाब के अंदर चला गया,जहां पर गहराई ज्यादा होने के कारण युवक डूबने से उसकी मौत हो गई।
मामले में सिहावा थाना प्रभारी लेखराम ठाकुर ने बताया कि गणेश विसर्जन के दौरान तालाब में नारियल फेंका गया जिसे निकालने युवक तालाब के गहरे पानी में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई,बताया जा रहा है मृतक शराब के नशे में था, फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

