ग्राम स्तर पर लोगों को पोषण के बारे में जानकारी देने पोषण माह का आयोजन
उत्तम साहू
नगरी/ महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा डोंगरडुला सेक्टर 2 के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र सरई टोला रैयत में राष्ट्रीय पोषण माह के तहत पालकों और हितग्राहियों द्वारा ईसीसी डे गतिविधियों का आयोजन किया गया, इस दौरान उपस्थित सभी ग्राम वासियों को ईसीसी डे में होने वाले सभी मानव स्वास्थ्य के लिए आवश्यक पोषक तत्वों और स्वस्थ आहार के माध्यम से इन पोषक तत्वों को कैसे प्राप्त किया जा सकता है, बीमारियों की रोकथाम और अच्छे स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में पोषण की भूमिका के साथ ही इसमें खाद्य पदार्थों के सेवन से होने वाले स्वास्थ्य लाभों के बारे में भी राष्ट्रीय पोषण माह की विस्तृत जानकारी सेक्टर पर्यवेक्षक द्वारा दिया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद सदस्य प्रेम सिंह सलाम श्रीमती कलावती मरकाम सरपंच ग्राम पंचायत के गट्टासीली सरपंच सरई टोला माल सरपंच ग्राम पंचायत गेदरा एवं आसपास के समस्त कार्यकर्ता और सहायिका एवं समस्त ग्राम वासियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।


