धमतरी पुलिस द्वारा नगर निगम कार्यालय में आयोजित किया साइबर जागरूकता कार्यक्रम
नागरिकों को बताया गया ठगी से बचने के उपाय
उत्तम साहू
धमतरी, 21 सितम्बर। पुलिस अधीक्षक धमतरी के मार्गदर्शन में नगर निगम कार्यालय धमतरी में साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महापौर जगदीश रामु रोहरा, पार्षदगण और जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
साइबर अपराधों से बचाव और जागरूकता के बारे में साइबर सेल प्रभारी ने बताया कि किसी भी अनजान लिंक या apk फाइल को क्लिक न करें।ठग अब फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर धमकाने, डिजिटल अरेस्ट के नाम पर वीडियो कॉल कर पैसे ऐंठने और योजनाओं के नाम पर फर्जी लिंक भेजने जैसी चालों का इस्तेमाल कर रहे हैं। महतारी वंदन योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर भी धोखाधड़ी की घटनाएं बढ़ी हैं।
नागरिकों को सलाह दी गई कि अनजान लिंक पर क्लिक न करें, सोशल मीडिया अकाउंट हैक होते ही पासवर्ड बदलें और मोबाइल चोरी होने पर तुरंत CEIR पोर्टल पर ब्लॉक कराएं। किसी भी प्रकार की ठगी की स्थिति में राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या थाने में रिपोर्ट दर्ज कराएं।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर महापौर श्री रोहरा ने पुलिस एवं साइबर सेल टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि > “जागरूकता ही साइबर अपराध से सुरक्षा की सबसे बड़ी ढाल है। प्रत्येक नागरिक को सतर्क रहकर स्वयं व परिवार की सुरक्षा करनी चाहिए।”

