धमतरी जिले के प्रधानपाठक लीलाराम साहू राज्यपाल शिक्षक पुरस्कार हेतु चयनित
जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा ने दी बधाई एवं शुभकामनाएँ
उत्तम साहू धमतरी, 11 सितम्बर 2025
शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं नवाचारी कार्यों के लिए शासकीय प्राथमिक शाला, धौरभाठा के प्रधानपाठक श्री लीलाराम साहू को राज्यपाल शिक्षक पुरस्कार 2025-26 हेतु चयनित किया गया है। इस उपलब्धि पर पूरे जिले में हर्ष का माहौल है।
जिला पंचायत धमतरी में आयोजित गरिमामय अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरुण सार्वा ने श्री साहू को मिठाई खिलाकर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि “प्रधानपाठक लीलाराम साहू का समर्पण, नवीन शैक्षिक प्रयोग और गुणवत्ता उन्नयन हेतु किए गए प्रयास पूरे जिले के लिए गर्व का विषय हैं।”
ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने हेतु किए गए श्री साहू के अभिनव प्रयासों को राज्य स्तर पर भी सराहा गया है। उनके कार्य विद्यार्थियों के लिए उपयोगी सिद्ध हो रहे हैं तथा अन्य शिक्षकों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन रहे हैं।
यह उपलब्धि धमतरी जिले के साथ-साथ पूरे छत्तीसगढ़ राज्य के लिए भी एक गौरवशाली क्षण है।


