मनरेगा शाखा में पीएम आवास के माडल पर विराजमान हुए गणपति बप्पा
उत्तम साहू
नगरी/ जनपद पंचायत नगरी के मनरेगा शाखा में जन जागरूकता के लिए प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण मॉडल पर भगवान श्री गणेश जी महाराज के प्रतिमा का स्थापना किया गया है। जहां पर जनपद के कर्मचारी अधिकारी पूरे भक्ति भाव के साथ पूरा अर्चना किया गया,
बता दें कि जनपद पंचायत नगरी में विगत कई वर्षों से श्री गणेश जी की स्थापना बड़े ही श्रद्धा और भक्ति से किया जाता है.
इस वर्ष आवास मॉडल पर विराजे श्री गणेश जी कौतूहल के विषय रहे, इसके लिए महत्वपूर्ण योगदान जनपद पंचायत नगरी के जनपद अध्यक्ष महेश गोटा, उपाध्यक्ष हृदय साहू, सी.ई.ओ. रोहित बोर्झा, एस.डी.ओ.आर.ई.एस. चेतन हिरवानी, मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी आयुष झा, सहायक विकास विस्तार अधिकारी सहित समस्त शाखा के अधिकारी कर्मचारियों एवं जनपद सदस्यों सरपंचों रोजगार सहायकों का सहयोग रहा।

