राजधानी से एक और नक्सली गिरफ्तार, सोने के बिस्किट और नगदी बरामद
रायपुर। राजधानी रायपुर से एक और बड़ी खबर सामने आई है। स्पेशल इंटेलिजेंस एजेंसी (SIA) ने रविवार को नक्सली रामा किचाम को भाठागांव इलाके से गिरफ्तार किया है। उसके पास से सोने के बिस्किट और नगदी रकम भी बरामद की गई है। फिलहाल, नक्सली की गिरफ्तारी को लेकर आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है।
🔴 चार दिन पहले भी हुई थी बड़ी कार्रवाई
गौरतलब है कि चार दिन पहले ही रायपुर के चंगोराभाठा इलाके से एसआईए ने नक्सली दंपति को दबोचा था। यह कार्रवाई डीडी नगर थाना क्षेत्र में की गई थी। गिरफ्तार किए गए नक्सली जग्गू और कमला लंबे समय से इलाके में नाम और पहचान बदलकर किराये के मकान में रह रहे थे। इनमें महिला नक्सली कमला बस्तर संभाग के बीजापुर की रहने वाली बताई गई है।
👉 लगातार हो रही कार्रवाई से यह साफ है कि राजधानी रायपुर में नक्सलियों की छिपकर रहने और संगठन के लिए नेटवर्क खड़ा करने की कोशिशों पर अब सुरक्षा एजेंसियां सख्ती से शिकंजा कस रही हैं।

