नगरी में मेडिटेशन केम्प का तीसरा दिन सम्पन्न
जय विजय,जय शांति
नगरी- पत्रकार उत्तम साहू
नगरी में आचार्य श्री विजयराज जी म.सा. के आज्ञानुवर्ती विराजित महासती श्री वैभव श्री जी आदि ठाणा तीन की प्रेरणा से सर्व समाज हेतु आयोजित मेडिटेशन केम्प का आयोजन कृषि उपज मंडी प्रांगण में 8 सितम्बर से प्रारम्भ हुआ। 15 सितम्बर तक चलने वाले इस शिविर का आज तीसरा दिन सम्पन्न हुआ, जिसमें लगभग 490 भाई-बहनों ने भागीदारी की।
महासती श्री जी ने आज के सत्र की शुरुआत प्राणायाम से कराते हुए ध्यान की महत्ता समझाई और मणिपुर चक्र का परिचय दिया। उन्होंने बताया कि इस चक्र के असंतुलित होने से गैस, एसिडिटी, अल्सर, लिवर और पेनक्रियाज से जुड़ी कई बीमारियाँ उत्पन्न होती हैं तथा व्यक्ति चिड़चिड़ापन अनुभव करता है। ध्यान के अभ्यास द्वारा इसे नियंत्रित कर इन बीमारियों की जड़ को समाप्त किया जा सकता है।
प्रतिभागियों ने अनुभव साझा करते हुए कहा कि ध्यान की गहराई में जाते हुए समय का आभास ही नहीं हुआ। कई लोगों ने आज्ञा चक्र पर विशेष अनुभूतियाँ होने की बात कही। वहीं कुछ ने पिछले दिन के अभ्यास के बाद पूरे दिन शरीर में ऊर्जा और गर्माहट बने रहने का अनुभव सुनाया।
आज केम्प में विशेष रूप से नगरी की अनुविभागीय अधिकारी सुश्री प्रीति दुर्गम, वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, नगर पंचायत पार्षद श्रीमती मिक्की गुप्ता, पत्रकार श्री जीवन नाहटा, श्री अशोक संचेती, श्री उत्तम साहू सहित अनेक अधिकारी, कर्मचारी, चिकित्सक, शिक्षक, सेवानिवृत्तजन, कृषक एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में प्रेरणा दी गई कि व्यक्ति को क्रोध से बचना चाहिए। यदि क्रोध आ भी जाए तो मौन साधें, और यदि उसके बाद भी कुछ बोलना पड़े तो सम्बोधित व्यक्ति को 100 रुपये का दान अवश्य दें।

