लोकगायिका आरु साहू ने किया GST एवं आयकर सलाहकार कार्यालय का शुभारंभ
उत्तम साहू
नगरी। नगर के सरकारी अस्पताल के सामने GST एवं आयकर सलाहकार कार्यालय का शुभारंभ बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी लोकगायिका आरु साहू ने फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया।
उद्घाटन अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, व्यापारी वर्ग एवं आमजन उपस्थित रहे। इस दौरान बसंत हिरवानी, खिलेश्वर साहू, यमन साहू, दिलीप साहू, दीपक सेमरे, शंकर रज्जक, राहुल, रूपेश यादव, युगल साहू, शेखर, प्रमोद सहित अन्य लोगों ने कार्यालय संचालक रूपनारायण साहू को नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएँ दीं।
👉 इस कार्यालय से नगर के व्यापारियों एवं आम नागरिकों को कर संबंधी मार्गदर्शन और परामर्श सेवाएँ स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध हो सकेंगी।


