छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव-2025
धमतरी जिले में महिला एवं बाल कल्याण योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष
उत्तम साहू
धमतरी, 28 अक्टूबर 2025 छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर ‘‘रजत महोत्सव’’ मनाया जा रहा है। राज्य के विकास की रजत यात्रा में महिलाओं एवं बच्चों के सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण हेतु शासन द्वारा संचालित योजनाओं ने सकारात्मक प्रभाव दर्शाया है। धमतरी जिले में इन योजनाओं के सफल क्रियान्वयन से लाखों हितग्राही लाभान्वित हुए हैं।
महिला सशक्तिकरण की दिशा में ‘‘मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना’’ (2005-06) के अंतर्गत धमतरी जिले में अब तक 2066 हितग्राहियों को लाभ प्रदान किया गया है। ‘‘नोनी सुरक्षा योजना’’ (2014) के तहत 6316 हितग्राही लाभान्वित हुए हैं। ‘‘सुकन्या समृद्धि योजना’’ (2015) के अंतर्गत 44,182 बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त हुआ है। ‘‘दिशा दर्शन योजना’’ (2012-13) से 892 लाभार्थियों को शिक्षा एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए गए।
महिलाओं के मातृत्व पोषण एवं आर्थिक सहयोग हेतु ‘‘महतारी वंदन योजना’’ (2024) प्रारंभ की गई, जिसके अंतर्गत धमतरी जिले में अब तक 2,31,662 हितग्राही योजना का लाभ ले चुके हैं। ‘‘प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना’’ (2017) से 58,822 माताओं को सुरक्षित मातृत्व हेतु सहायता मिली है।
स्वरोजगार हेतु ‘‘महिला कोष ऋण योजना’’ (2003-04) से 1494 महिलाओं एवं ‘‘सक्षम योजना’’ (2009-10) से 147 हितग्राहियों को वित्तीय सहयोग उपलब्ध कराया गया। बाल कल्याण के क्षेत्र में ‘‘मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना’’ (2009) के तहत 1129 बच्चों को शैक्षिक व सामाजिक सहयोग दिया गया तथा ‘‘पूरक पोषण आहार योजना’’ (2025) के प्रभाव से 65,433 हितग्राही पोषण सुरक्षा प्राप्त कर चुके हैं।
धमतरी जिले में महिला एवं बाल कल्याण योजनाओं के अंतर्गत समावेशी विकास सुनिश्चित करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर जागरूकता शिविर व पोषण मेले का आयोजन किया गया है। राज्य शासन का सतत प्रयास है कि महिलाओं एवं बच्चों को सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सशक्त बनाकर उनका भविष्य उज्ज्वल बनाया जा सके।
रजत महोत्सव के अवसर पर शासन द्वारा महिला-बाल कल्याण के क्षेत्र में उपलब्धियों के लिए सभी हितधारकों को बधाई दी जाती है एवं भविष्य में योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु प्रतिबद्धता दोहराई जाती है।


