जिले में जुआ-सट्टा के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई.. 35 आरोपी गिरफ्तार, 2.93 लाख से अधिक की संपत्ति जब्त
■ कोतवाली, कुरूद, नगरी और अर्जुनी पुलिस द्वारा की गई संयुक्त कार्यवाही से जुआरियों में मचा हड़कंप
उत्तम साहू दिनांक: 17 अक्टूबर 2025
धमतरी/नगरी- आगामी दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए, पुलिस अधीक्षक धमतरी के निर्देशन व मार्गदर्शन में सम्पूर्ण जिले में जुआ/सट्टा विरोधी विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के अन्तर्गत थाना कोतवाली, थाना कुरूद, थाना नगरी एवं थाना अर्जुनी पुलिस द्वारा दिनांक 17 अक्टूबर 2025 को एक ही दिन में विभिन्न क्षेत्रों पर एक साथ दबिश देते हुए कुल 09 प्रकरणों में 35 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों से कुल 53,940/- रुपये नगद, मोबाईल फोन, ताश पत्ती, मोटरसाइकिल सहित अभियुक्तों के पास से कुल 2,93,940/- रुपये की संपत्ति जब्त की गई।
थाना कुरूद की कार्रवाई
थाना कुरूद पुलिस द्वारा ग्राम उमरदा एवं परखंदा में आमजगह पर जुआ खेलते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर 4,930/- रुपये नगद एवं ताश पत्तियां जब्त कर अपराध क्रमांक 3(2) जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
गिरफ्तार आरोपी: संतोष दीवान, मनीष केवट, हिमांशु केवट, प्रदीप चंद्राकर, रमेश पटेल, शिवकुमार सोनकर, प्रताप साहू, मनीष साहू, संदीप सोनकर, मिथुन यादव (सभी थाना कुरूद क्षेत्र के निवासी)।
थाना नगरी की कार्रवाई
थाना नगरी पुलिस द्वारा बाजार पारा area में जुआ खेलते तीन आरोपियों सागर भारती, अजय सिंह तथा धनराज सवइ को गिरफ्तार कर 240/- रुपये नगद एवं 52 ताश पत्तियां जब्त की गईं।
थाना अर्जुनी की कार्यवाही
थाना अर्जुनी द्वारा बोडरा, बलियारा एवं लोहरसी में की गई तीन कार्रवाइयों में संलिप्त कुल 6 आरोपियों से कुल 14,950/- रुपये नगद व ताश पत्तियां जब्त की गईं।
1. बोडरा बाजार चौक—दूजराम साहू, सानू गुप्ता: 5,200/- रुपये, ताश पत्ती
2. ग्राम बलियारा—लिकेश साहू, धनराम धोबी, जनक कंवर: 8,400/- रुपये, ताश पत्ती
3. लोहरसी बाजार चौक—मोहित सोनकर: 1,350/- रुपये, अन्य सामान (धारा 6 (क) जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज)
थाना कोतवाली की कार्रवाई
थाना कोतवाली पुलिस द्वारा एक ही दिन में 17 जुआरियों पर कार्रवाई की गई जिससे कुल गिरफ्तारी 35 हो गई।
जब्ती एवं आंकड़े -कुल जुआरी गिरफ्तार: 35 कुल प्रकरण: 09 कुल नगद राशि जब्त: 53,940/- रुपये कुल संपत्ति (मोबाइल, वाहन सहित): 2,93,940/- रुपये
पुलिस विभाग का संदेश
“धमतरी जिले में जुआ, सट्टा, अवैध शराब एवं साइबर अपराध जैसे गैरकानूनी गतिविधियों के विरुद्ध सख्त एवं निरंतर कार्यवाही जारी है। किसी भी सार्वजनिक स्थल पर गैरकानूनी कृत्य में संलिप्त पाए जाने पर कठोर कदम उठाए जाएंगे। नागरिकों से अनुरोध है कि समाज में शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।”
⚠️ महत्वपूर्ण सूचना
हालांकि “जुआ अधिनियम के अंतर्गत दर्ज अपराध सामान्यतः जमानती होते हैं, परंतु यह एक दंडनीय अपराध है जो व्यक्ति के अपराधिक रिकॉर्ड में दर्ज रहता है। कई बार ऐसे मामलों के कारण फटाका लाइसेंस के आवेदन, चरित्र सत्यापन (Character Verification), सरकारी नौकरी में पुलिस वेरिफिकेशन, या पासपोर्ट जैसी महत्वपूर्ण सुविधाओं के लिए आवेदन करते समय व्यक्तियों को कठिनाई एवं विलंब का सामना करना पड़ता है। अतः नागरिकों से अनुरोध है कि ऐसे गैरकानूनी कृत्यों से दूर रहें।”