धमतरी जिला में 56 नये मतदान केन्द्र सृजित..अब जिले में कुल 809 मतदान केन्द्र होंगे संचालित

 धमतरी जिला में 56 नये मतदान केन्द्र सृजित..अब जिले में कुल 809 मतदान केन्द्र होंगे संचालित



उत्तम साहू 

धमतरी, 16 अक्टूबर 2025/– भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा जिले में मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण (Rationalization) के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। आयोग की स्वीकृति के पश्चात् जिले में कुल 56 नये मतदान केन्द्र सृजित किये गये हैं, जिससे जिले में अब कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 809 हो गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, विधानसभा क्षेत्र 56–सिहावा (अ.ज.जा.) में 8 नये मतदान केन्द्र, 57–कुरूद में 22 नये मतदान केन्द्र तथा 58–धमतरी में 26 नये मतदान केन्द्र शामिल किये गये हैं। इस प्रकार जिले में क्रमशः सिहावा में 267, कुरूद में 259 तथा धमतरी में 283 मतदान केन्द्र स्थापित रहेंगे।


मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़, रायपुर के निर्देशानुसार, मतदान केन्द्रों में किये गये परिवर्तनों की जानकारी संबंधित तहसील कार्यालयों, स्थानीय निकायों एवं पंचायत भवनों के नोटिस बोर्ड पर सार्वजनिक निरीक्षण हेतु उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही इन परिवर्तनों का जनता के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जाए ताकि मतदाताओं को नवीन मतदान केन्द्रों की जानकारी समय पर प्राप्त हो सके।

उप जिला निर्वाचनअधिकारी, धमतरी द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करने और की गई कार्यवाही की सूचना तत्काल जिला कार्यालय को भेजने कहा है ।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !