धमतरी पुलिस लाइन के आरक्षक ने जहर सेवन कर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

 

धमतरी पुलिस लाइन के आरक्षक ने जहर सेवन कर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस



उत्तम साहू दिनांक 10 अक्टूबर 2025

धमतरी। जिले में एक दुखद घटना सामने आई है, जिसमें धमतरी पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक धनेश देवांगन ने कथित तौर पर जहर का सेवन कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना को लेकर पुलिस और स्थानीय लोग शोक में हैं।


जानकारी के अनुसार, आरक्षक धनेश देवांगन अपने घर कोलियरी स्थित निवास में जहर सेवन कर लिया। घटना के समय उन्होंने अपनी पत्नी को फोन कर इस बारे में बताया। पत्नी के सूचना देने के बाद पड़ोसियों ने तुरंत उन्हें स्थानीय अस्पताल पहुँचाया। गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने धनेश देवांगन को रायपुर रिफर कर दिया। इस दौरान रायपुर जाते वक्त रास्ते में जवान की मृत्यु हो गई।

शुरुआती जांच में आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो पाया हैं। इस घटना से परिवार और पुलिस दोनों ही सदमे में हैं।

धमतरी पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है, और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच कर आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जाएगा।


इस दुखद घटना ने पुलिस विभाग और क्षेत्रवासियों को झकझोर कर रख दिया है।





#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !