मैनपुर के पास हिट-एंड-रन हादसे में चाचा-भतीजे की मौत, परिजनों में शोक की लहर
गरियाबंद। बुधवार को नेशनल हाईवे 130C पर एक दर्दनाक हिट-एंड-रन सड़क हादसा हुआ, जिसमें चाचा और भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई। घटना मैनपुर के पास सिकासार जीरो पॉइंट के समीप घटी। सूचना मिलते ही धवलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू की।
जानकारी के अनुसार, देवभोग के ग्राम बनवापारा निवासी अकालू राम (45 वर्ष) और उनके भतीजे टेकराम (35 वर्ष) अपनी मोटरसाइकिल सीडी डिलक्स (क्रमांक CG 23 F 3467) से गरियाबंद की ओर जा रहे थे। रास्ते में मैनपुर से लगभग 12 किमी दूर सिकासार जीरो पॉइंट पर उन्होंने सड़क किनारे शौच के लिए मोटरसाइकिल रोकी। उसी दौरान एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और सिर पर गहरी चोट आने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद शवों को मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित किया। देर शाम शव अस्पताल पहुंचने के कारण पोस्टमार्टम गुरुवार को किया जाएगा।
धवलपुर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ हिट-एंड-रन का मामला दर्ज किया है और सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।
स्थानीय लोगों ने एनएच पर गति नियंत्रण और निगरानी बढ़ाने की मांग की है। इस दर्दनाक हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर है। मृतक अकालू राम और टेकराम अपने परिवार और गांव के जिम्मेदार सदस्य बताए जा रहे हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि संदिग्ध वाहन या जानकारी मिलने पर तुरंत थाने को सूचित करें।

