धमतरी में ‘शिक्षण उत्सव’ का सफल आयोजन
कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने ‘टीम विनोबा’ के कार्यों को सराहा
सेहराडबरी, पचपेड़ी और डोंगरडुला क्लस्टर सहित 18 सक्रिय शिक्षकों को किया गया सम्मानित
उत्तम साहू
धमतरी, 31 अक्टूबर 2025/ जिले के शिक्षकों में नवाचार और सहयोग की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला प्रशासन, एचएसबीसी इंडिया और ओपन लिंक्स फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में हरदीहा साहू समाज भवन में ‘शिक्षण उत्सव – धमतरी’ का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने कहा कि “शिक्षक समाज की सबसे बड़ी ताकत हैं। एक शिक्षक केवल ज्ञान ही नहीं देता, बल्कि समाज को दिशा भी देता है।” उन्होंने कहा कि जिले में ‘टीम विनोबा’ ने जिस समर्पण और सहयोग की भावना से कार्य किया है, वह अनुकरणीय है।
कलेक्टर ने कहा कि हमें एक-दूसरे के कार्यों से सीखने और साझा करने की आदत विकसित करनी चाहिए। ‘विनोबा ऐप’ इस दिशा में एक अभिनव पहल है, जो शिक्षकों को जोड़ने और प्रेरित करने का सशक्त माध्यम बन रहा है।
उन्होंने ‘शिक्षण उत्सव’ के सुव्यवस्थित एवं प्रभावशाली आयोजन की प्रशंसा करते हुए ‘टीम विनोबा’ के सदस्यों के अथक प्रयासों की सराहना की।
कार्यक्रम में जिला शिक्षाधिकारी अभय जयसवाल, डीएमसी देवेश सूर्यवंशी, एपीसी एन.के. साहू, ओएलएफ के सीओओ विश्वजीत पवार, मनीष ध्रुव, बीआरसी कुलेश्वर सिन्हा, ललित सिन्हा, तमेश्वर, बीईओ लिलेश चौधरी सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।
बस्तर जिले से आए अखिलेश मिश्रा, परमेश्वर पांडे, जगदीश पात्रा, सोन सिंह और सामलू साहू ने भी कार्यक्रम में सहभागिता की।
इस अवसर पर जिले के शीर्ष तीन क्लस्टर — सेहराडबरी, पचपेड़ी और डोंगरडुला को कलेक्टर श्री मिश्रा के हाथों सम्मानित किया गया। साथ ही, जिले के 18 सक्रिय शिक्षकों को उनके नवाचार और उत्कृष्ट शिक्षण कार्यों के लिए मोमेंटो प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में ओपन लिंक्स फाउंडेशन द्वारा देशभर में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने हेतु किए जा रहे कार्यों की भी सराहना की गई। वर्तमान में ‘विनोबा कार्यक्रम’ देश के 36 जिलों में 1.90 लाख शिक्षकों और 42 लाख से अधिक विद्यार्थियों तक पहुँच बना चुका है।



