नया सवेरे का प्रतीक बनेगा ‘लोकशक्ति का मंदिर’

0

  नया सवेरे का प्रतीक बनेगा ‘लोकशक्ति का मंदिर’  

प्रधानमंत्री मोदी कल करेंगे छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन का लोकार्पण



रायपुर/ 1 नवम्बर को छत्तीसगढ़ का स्वर्ण दिवस एक नई ऐतिहासिक छाप छोड़ने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल रायपुर में प्रदेश की जनता को आधुनिकता, परंपरा और जनशक्ति के संगम से सजे नवीन विधानसभा भवन का लोकार्पण करेंगे। वर्ष 2000 में राज्य गठन के साथ राजकुमार कॉलेज परिसर से शुरू हुई विधानसभा अब 25 वर्ष बाद स्थायी और भव्य स्वरूप में सामने आ रही है।  


‘धान का कटोरा’ कहलाने वाले इस प्रदेश की आत्मा को भवन की हर ईंट और नक्काशी में व्यक्त किया गया है। सदन की छत पर धान की बालियाँ और पत्तियाँ उकेरी गई हैं तो दरवाजों व फर्नीचर में बस्तर के काष्ठ शिल्पियों की सुगंध रची बसी है। यह स्थापत्य न केवल प्रशासनिक केंद्र होगा बल्कि छत्तीसगढ़ की पहचान और कला का जीवंत प्रतीक बनेगा।  


करीब 324 करोड़ की लागत से 51 एकड़ क्षेत्र में बना यह परिसर तीन विंगों—ए, बी और सी—में विभाजित है। भवन पेपरलेस व्यवस्था और तकनीकी सुविधाओं से लैस एक ‘स्मार्ट विधानसभा’ के रूप में नई शुरुआत करेगा। पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से इसमें सोलर प्लांट, वर्षा जल संचयन सरोवर और हरित निर्माण तकनीक का उपयोग किया गया है।  


500 सीटों वाले अत्याधुनिक ऑडिटोरियम और 100 सीटों वाले सेंट्रल हॉल के साथ यह भवन लोकतंत्र का प्रकाशस्तंभ बनेगा, जहाँ से प्रदेश की नई दिशा और विकास की गूँज देशभर में सुनाई देगी।  


Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !