माकरदोना मड़ई में खून से लथपथ मिला युवक — चाकू से गोदकर की गई बेरहमी से हत्या, इलाके में दहशत
👉 केरेगांव पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन सवाल यह है कि धमतरी में हत्या के सिलसिला आखिर कब थमेंगे.?
उत्तम साहू
नगरी/धमतरी/ केरेगांव थाना क्षेत्र के ग्राम माकरदोना में मड़ई देखने पहुंचे युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। युवक का शव शनिवार सुबह बस्ती के पास खून से लथपथ हालत में मिला। शरीर पर कई जगह चाकू के गहरे घाव पाए गए हैं।
मृतक की पहचान भानु प्रताप मांडवी (24 वर्ष), निवासी ग्राम झूरातराई, थाना मगरलोड के रूप में हुई है। भानु धमतरी के गोकुलपुर स्थित आटा चक्की में काम करता था। वह 23 अक्टूबर को घर से यह कहकर निकला था कि वह काम पर जा रहा है, लेकिन वह माकरदोना मड़ई में पहुंच गया।
25 अक्टूबर की सुबह उसकी हत्या की खबर फैलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही परिजन और केरेगांव पुलिस मौके पर पहुंचे। शव पंचनामा के बाद जिला अस्पताल भेजा गया है।
भाई राकेश मांडवी ने बताया कि भानु अपने चाचा पुनूराम मांडवी के घर माकरदोना आया हुआ था। सुबह बस्ती के पास उसका शव मिलने की सूचना मिली। पुलिस ने हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले बिरेझर चौकी क्षेत्र के ग्राम चटौद पुल के पास भी एक युवक की हत्या हुई थी, जिसके आरोपी अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।
लगातार हो रही हत्याओं से लोगों में भय और आक्रोश व्याप्त है।

