नगर की धरोहर को सहेजने हेतु पार्षद निधि से सहयोग

 

नगर की धरोहर को सहेजने हेतु पार्षद निधि से सहयोग



उत्तम साहू 

नगरी/ नगर पंचायत नगरी के वार्ड क्रमांक 12 में स्थित रावण भाटा रामलीला मैदान के मंच के संधारण और निर्माण कार्य के लिए वार्ड क्रमांक 12 की पार्षद अंबिका ध्रुव तथा वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद एवं नगर पंचायत सभापति अश्वनी निषाद ने अपनी पार्षद निधि से कुल 2,25,000 का सहयोग अनुशंसित किया है। इस राशि से रामलीला मैदान में रंगमंच का निर्माण और मरम्मत कर नगर की इस प्राचीन सांस्कृतिक पहचान को संरक्षित किया जाएगा।  

नव आनंद कला मंदिर एवं विजयदशमी महोत्सव समिति के अध्यक्ष मोरध्वज पटेल, दीपेश निषाद, अनिल वाधवानी, रविंद्र साहू, निहाल देवांगन, अशोक पटेल तथा नगर व्यवस्था समिति के अध्यक्ष नंदकुमार यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा और नरेश छेदेया ने दोनों पार्षदों को शाल-श्रीफल और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।  


जनप्रतिनिधियों के इस प्रयास को नगरवासियों ने सराहा। नागरिकों का कहना है कि यह सहयोग नगर की सांस्कृतिक धरोहर को बचाने एवं आने वाली पीढ़ियों के लिए संरक्षित रखने में अहम योगदान देगा। विशेष उल्लेख यह रहा कि दोनों पार्षदों ने अपने कार्यकाल की शुरुआत से ही इस प्रकार की निधि देकर जनता में एक सशक्त पहचान बनाई है।  

2025 में नगर पंचायत नगरी के नए गठन के बाद से प्राचीन पहचान और धरोहरों को सहेजने के प्रयास लगातार जारी हैं, जिससे नगर पंचायत क्षेत्र इन दिनों सांस्कृतिक संरक्षण के केंद्र के रूप में चर्चा में है।


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !