युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष आकाश शर्मा का जन्मदिन उत्साहपूर्वक मनाया गया
एनएसयूआई धमतरी और सिहावा विधानसभा ने दी शुभकामनाएं
उत्तम साहू
रायपुर। आज राजधानी रायपुर स्थित राजीव भवन में युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष आकाश शर्मा का जन्मदिन हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर एनएसयूआई धमतरी के जिलाध्यक्ष राजा देवांगन तथा एनएसयूआई सिहावा विधानसभा अध्यक्ष अरविंद यादव ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं
नेताओं ने कहा कि आकाश शर्मा के प्रेरणादायक नेतृत्व, ऊर्जा और संगठन के प्रति समर्पण से युवा कांग्रेस को नई दिशा और गति मिली है। उनके मार्गदर्शन में प्रदेशभर के युवा कार्यकर्ता निरंतर सक्रियता के साथ संगठन को सशक्त बनाने में जुटे हैं।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने उनके दीर्घायु, स्वास्थ्य और उज्ज्वल राजनीतिक भविष्य की कामना की तथा युवाओं के हित में उनके नेतृत्व को “प्रेरणा का स्रोत” बताया।


