आदिवासी ध्रुव गोंड समाज नगरी सामान्य प्रभाग की बैठक सम्पन्न
बेलरगांव बूढ़ादेव मंदिर प्रांगण में सामाजिक विषयों पर हुई सार्थक चर्चा
उत्तम साहू
धमतरी/नगरी- आदिवासी ध्रुव गोंड समाज तहसील नगरी सामान्य प्रभाग के निर्देशन में उपक्षेत्र बेलरगांव के बूढ़ादेव मंदिर प्रांगण में रविवार, 12 अक्टूबर को समाज की बैठक सम्पन्न हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ उपक्षेत्रीय अध्यक्ष श्री मन्नूलाल कोर्राम के नेतृत्व में किया गया।
बैठक में युवा प्रभाग एवं महिला प्रभाग की सक्रिय सहभागिता रही। इस अवसर पर समाज के विभिन्न पहलुओं जैसे व्यवसाय एवं स्वरोजगार, शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण, समाज की रीति-नीति, रोटी-बेटी संबंध, संस्कृति-संस्कार, नशामुक्त समाज एवं सामाजिक नैतिकता पर विस्तृत चर्चा की गई।
युवा प्रभाग के अध्यक्ष श्री नरसिंग मरकाम ने युवाओं को शिक्षा एवं रोजगार से जोड़ने पर विशेष जोर दिया तथा कई महत्वपूर्ण सुझाव साझा किए। इस दौरान युवा प्रभाग उपक्षेत्रीय अध्यक्ष श्री श्रवण ध्रुव को रजिस्टर प्रदान कर औपचारिक रूप से जिम्मेदारी सौंपी गई। साथ ही कुमारी निकिता कोर्राम को एकलव्य विद्यालय में चयनित होने पर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में युवा प्रभाग उपाध्यक्ष संतोष नेताम, सचिव तामेश्वर ध्रुव, सह-सचिव जसवीर मरकाम, कोषाध्यक्ष कामता कुंजाम, महिला प्रभाग अध्यक्ष श्रीमती शैल नेताम, श्रीमती शशि ध्रुव सहित समाज के अनेक पदाधिकारी एवं ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।