सांसद खेल महोत्सव (ग्रामीण स्तर) की जोन स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन बेलरगांव में सफलतापूर्वक सम्पन्न
उत्तम साहू
बेलरगांव, 14 अक्टूबर 2025 – शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलरगांव में सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत ग्रामीण स्तर की जोन स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन भव्य रूप से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री भोजराज नाग, सांसद, लोकसभा क्षेत्र कांकेर रहे।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरुण सार्वा, सिहावा के पूर्व विधायक श्री श्रवण मरकाम, पूर्व जनपद सदस्य श्री शेखर अडील, जनपद सीईओ श्री रोहित बोरझा, विद्यालय के प्राचार्य श्री प्रेमचंद झा, अन्य विभागीय अधिकारी, ग्राम के सरपंच एवं जनप्रतिनिधि भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
खेल महोत्सव में ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों एवं विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। खेलों के माध्यम से प्रतिभागियों ने न केवल अपनी खेल क्षमता का प्रदर्शन किया, बल्कि सामूहिकता एवं सौहार्द की भावना को भी प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण, अभिभावक तथा छात्र-छात्राएं मौजूद रहे, जिससे आयोजन में उत्साह और ऊर्जा का संचार देखने को मिला।
कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना तथा खेल संस्कृति को गांव-गांव तक पहुँचाना रहा, जिसे सफलतापूर्वक पूरा किया गया।


