धमतरी जिले में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 130 लीटर हाथ भट्टी शराब व 1000 किलोग्राम महुआ लाहन नष्ट
उत्तम साहू
धमतरी। दिनांक 24 से 25 नवंबर 2025 के बीच आबकारी विभाग ने अवैध शराब निर्माण और तस्करी के खिलाफ एक महत्वपूर्ण अभियान चलाते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। जिले के नगरी वृत्त अंतर्गत ग्राम सलोनी में छापामार कार्रवाई कर कुल 130 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब तथा लगभग 1000 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त कर नष्ट किया गया।
इस पूरी कार्रवाई में आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) एवं 59(क) के तहत की गई। मामले में शराब बनाने में लिप्त आरोपी अज्ञात बताया जा रहा है, जिनकी तलाश जारी है।
इस विशेष अभियान का नेतृत्व आबकारी उपनिरीक्षक निशांत साधु, वृत्त-नगरी,आबकारी उपनिरीक्षक आशीष ध्रुव,द्वारा किया गया। साथ ही, कार्रवाई को सफल बनाने में मुख्य आरक्षक मुरली सोनी, राजेश यादव, प्रशांत यादव, नगर सैनिक ज्ञानिक ध्रुव, जितेंद्र कोरे, ज्योति बंजारे का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
गौरतलब है कि इस अभियान में ग्राम सलोनी के सरपंच एवं स्थानीय महिला समूहों ने भी सक्रिय भूमिका निभाई, जिन्होंने सूचना देने से लेकर कार्रवाई में सहयोग तक सराहनीय प्रयास किए।
आबकारी विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण और बिक्री पर रोक लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण परिणाम सामने आए हैं। विभाग का कहना है कि इसी तरह की लगातार कार्रवाई से ग्रामीण क्षेत्रों में कच्ची शराब के अवैध धंधे पर प्रभावी अंकुश लगेगा।
आबकारी विभाग ने आम जनता से भी अपील की है कि अवैध शराब गतिविधियों की जानकारी मिलने पर सूचना देकर सहयोग करें, जिससे समाज में अवैध व्यवसाय पर पूर्ण नियंत्रण स्थापित किया जा सके।

