राज्योत्सव (रजत महोत्सव)-2025 : छत्तीसगढ़ की लोकसंस्कृति और परंपरा की झलक देखने को मिली

0

 राज्योत्सव (रजत महोत्सव)-2025 : छत्तीसगढ़ की लोकसंस्कृति और परंपरा की झलक देखने को मिली

राज्य गठन के 25 वर्षों में धमतरी ने विकास के हर क्षेत्र में बनाई अपनी पहचान 

शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को चेक और सामग्री का वितरण 

उत्तम साहू 

धमतरी, 02 नवंबर 2025/–छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज जिले में राज्योत्सव (रजत महोत्सव)-2025 का भव्य शुभारंभ जिला मुख्यालय स्थित एकलव्य खेल मैदान में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुरूद विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री अजय चंद्राकर थे।


कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक श्री चंद्राकर सहित जनप्रतिनिधियों द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा-अर्चना कर किया गया। इस अवसर पर विधायक श्री चंद्राकर ने प्रदेशवासियों को राज्योत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “राज्य गठन के इन 25 वर्षों में विकास की नई परंपराओं की स्थापना हुई है। यह रजत महोत्सव छत्तीसगढ़ की उपलब्धियों और जनभागीदारी का प्रतीक है।”


उन्होंने कहा कि धमतरी जिला आज शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, पेयजल, सड़क, पुल-पुलिया, रेलवे लाइन, और आधारभूत ढांचे के विकास में अग्रणी बनकर उभरा है। उन्होंने जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि “धमतरी में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए किए जा रहे कार्य सराहनीय हैं। प्रशासन ने जनसेवा और जनकल्याण की दिशा में उत्कृष्ट कार्य किया है।”


विधायक श्री चंद्राकर ने युवाओं से कौशल विकास और स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने जल संरक्षण पर बल देते हुए कहा कि “धमतरी जिला अब जल के दृष्टिकोण से संवेदनशील क्षेत्र में आ गया है। भूमिगत जल स्रोतों के संरक्षण और प्रबंधन से हम अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं।”

किसानों से उन्होंने आग्रह किया कि वे जल संरक्षण के साथ-साथ फसल विविधीकरण की दिशा में प्रयास करें और प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा में अपनी भूमिका निभाएं।



इस अवसर पर विधायक श्री चंद्राकर ने शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को चेक और सामग्री का वितरण किया। कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिनमें छत्तीसगढ़ की लोकसंस्कृति और परंपरा की झलक देखने को मिली।

 कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री नेहरू राम निषाद ने कहा कि “छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी का योगदान अमूल्य रहा है। उनके निर्णय ने इस राज्य को नई पहचान और विकास की दिशा दी है।”

 कार्यक्रम के आरंभ में कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने जिलेवासियों को राज्योत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “यह उत्सव हमारी विकास यात्रा का प्रतीक है। शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, आवास, कौशल विकास, अधोसंरचना और पर्यटन के क्षेत्र में जिले ने उल्लेखनीय प्रगति की है, जिसके कारण धमतरी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहा है।”

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरुण सार्वा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री गौकरण साहू, पूर्व विधायक श्रीमती रंजना साहू, श्री इंदरचंद चोपड़ा, पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार, वनमंडल अधिकारी श्रीकृष्ण जाधव सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !