धमतरी : टेकस्टार्स स्टार्टअप वीकेंड 28 से 30 नवम्बर तक

0

 धमतरी : टेकस्टार्स स्टार्टअप वीकेंड 28 से 30 नवम्बर तक

जिला प्रशासन के सहयोग से 54 घंटे में आइडिया से स्टार्टअप बनाने का अवसर



उत्तम साहू 

धमतरी, 27 नवम्बर 2025/ युवाओं और नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से टेकस्टार्स स्टार्टअप वीकेंड धमतरी का आयोजन 28, 29 और 30 नवम्बर 2025 को सुबह 10 बजे से किया जा रहा है। यह कार्यक्रम जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित होगा। तीन दिवसीय यह आयोजन उन प्रतिभागियों को मंच प्रदान करेगा जो किसी विचार को परिष्कृत कर उसे सफल स्टार्टअप के रूप में विकसित करना चाहते हैं।

कार्यक्रम में प्रतिभागियों को 54 घंटे तक लगातार कार्य कर अपने आइडिया को स्टार्टअप मॉडल में बदलने, बीचहेड मार्केट पहचानने तथा उसे वैश्विक स्तर पर स्केल करने की तैयारी कराने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

आयोजकों के अनुसार कार्यक्रम में 10 से अधिक निवेशक, 20 से अधिक अनुभवी मेंटर्स, 50 संभावित स्टार्टअप टीम तथा 100 से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे। इससे युवाओं, छात्रों, स्टार्टअप फाउंडर्स और प्रोफेशनल्स को व्यापक मार्गदर्शन व नेटवर्किंग का अवसर मिलेगा।

      कौन ले सकता है भाग?

यह आयोजन उन सभी के लिए खुला है जो किसी विचार को व्यवसायिक रूप देना चाहते हैं-चाहे वे छात्र हों, नौकरीपेशा, या पहले से ही स्टार्टअप चला रहे उद्यमी।

        कार्यक्रम स्थल

बारदिहा लेक व्यू रिज़ॉर्ट, गंगरेल डैम, डांगी माचा, जिला धमतरी, छत्तीसगढ़।

अधिक जानकारी हेतु मोबाईल नंबर 6264381638 पर संपर्क किया जा सकता है।

 यह आयोजन जिले में नवाचार, उद्यमिता और आर्थिक सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !