नगरी के वार्ड क्रमांक 3 में छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर “पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना” का प्रचार-प्रसार
उत्तम साहू
नगरी/ तारीख:1 नवंबर 2025 छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर नगर पंचायत नगरी के वार्ड क्रमांक 3 में “पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना” के प्रचार-प्रसार एवं जानकारी हेतु एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता एवं छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र पर माल्यार्पण और पूजा-अर्चना करके की गई।
शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड पार्षद मिकी गुप्ता उपस्थित रहे। इसके साथ ही नगर पंचायत के नगर अभियंता परमेश कुमार ध्रुव, आवास मित्र कमलेश साहू सहित नगर पंचायत के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस अवसर पर वार्डवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। उन्हें प्रधानमंत्री आवास एवं स्व-निर्मित भवनों में सोलर पैनल स्थापित करने की प्रक्रिया, लाभ तथा आवेदन की जानकारी विस्तार से दी गई। नगर पंचायत की टीम ने योजना के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस पहल से नागरिकों को ऊर्जा आत्मनिर्भरता के साथ-साथ बिजली बिलों में राहत मिलेगी।
अधिकारियों ने नागरिकों से आह्वान किया कि वे इस योजना का लाभ उठाकर अपने घरों को सौर ऊर्जा से जोड़ें और “मुक्त बिजली” अभियान को सफल बनाने में सहभागिता करें।
