कोंडागांव..भीषण हादसा : खड़े ट्रक से जा भिड़ी स्कॉर्पियो, 5 की मौत, 7 घायल
कोंडागांव। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 पर मसोरा टोल नाका के समीप देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। बड़े डोंगर से फिल्म देखकर लौट रही स्कॉर्पियो खड़े ट्रक से जोरदार टकरा गई, जिसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर घायलों को रेफर किया गया है। अन्य घायलों का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी भयावह थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए और आसपास अफरा-तफरी मच गई। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजने में मदद की। कुछ ही देर में एंबुलेंस और पुलिस दल भी पहुंच गया और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।
सिटी कोतवाली पुलिस के मुताबिक स्कॉर्पियो में 12 लोग सवार थे। सभी बड़े डोंगर से कोंडागांव फिल्म देखने आए थे और रात में वापस लौटते वक्त यह हादसा हो गया। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और ड्राइवर को झपकी आने की आशंका जताई जा रही है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।
इस हादसे ने एनएच-30 की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि हाईवे पर रात में भारी वाहनों की अनियमित पार्किंग दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण बनती जा रही है। लोगों ने मांग की है कि रात में ट्रकों की पार्किंग पर रोक लगाई जाए और हाईवे पर पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए।
हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है। एक ही वाहन में सवार 12 लोगों में से पांच की मौत से गांव में मातम पसरा है। पुलिस शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई में लगी है।

