जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा ने छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर दी शुभकामनाएं
उत्तम साहू
धमतरी। छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा ने प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की गौरवशाली संस्कृति, मेहनतकश जनता और प्राकृतिक संपदा ने राज्य को एक विशिष्ट पहचान दिलाई है।
अरुण सार्वा ने कहा कि स्थापना दिवस हमें अपने प्रदेश के विकास और उत्थान के लिए मिलजुलकर कार्य करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने प्रदेश की निरंतर समृद्धि, खुशहाली और सभी नागरिकों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

