ग्राम छिपली के वरिष्ठ नागरिक श्री गोपाल सिंह साहू का निधन
उत्तम साहू
नगरी (सिहावा)। ग्राम छिपली के वरिष्ठ निवासी श्री गोपाल सिंह साहू का आकस्मिक निधन 1 नवम्बर 2025 को हो गया। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।
स्व. गोपाल सिंह साहू, न्यायालय कर्मचारी मुल्क राज साहू एवं सुभाष चंद साहू के पिता थे। वहीं हितेंद्र साहू, धनेंद्र साहू, लकेश साहू, यमन साहू, पूर्व उपसरपंच लक्ष्मीकांत साहू, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी साकेत साहू एवं अप्पू साहू के दादा थे।
इसके अलावा वे सेवानिवृत्त न्यायालय कर्मचारी सोहन लाल साहू, लोकनाथ साहू, रोशन लाल साहू, मन्नू लाल तथा शंकर लाल साहू के चाचा थे।
उनके निधन पर ग्रामीण साहू समाज छिपली के अध्यक्ष महेश्वर साहू, पूर्व परिक्षेत्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र यदु राज, मनहारण लाल साहू, प्रकाश चंद साहू, अधिवक्ता तुलसी राम साहू, महेंद्र साहू सोनामगर, बलदाऊ साहू तथा भूरसी डोंगरी सहित अनेक समाजजन एवं ग्रामीणों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।
ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा शोकाकुल परिवार को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करें।

