छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर अमित जोगी नजरबंद, काले कपड़ों को लेकर उठाए सवाल
उत्तम साहू
रायपुर। छत्तीसगढ़ के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के अध्यक्ष अमित जोगी को पुलिस ने एहतियातन नजरबंद कर दिया। जानकारी के अनुसार, अमित जोगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से काले कपड़ों में मिलने वाले थे, जिसके मद्देनज़र पुलिस ने उन्हें उनके घर में ही रोक दिया।
अमित जोगी ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के ‘उत्सव’ में काले कपड़े पहनना अब अपराध जैसा बना दिया गया है। उन्होंने लिखा कि उन्हें केवल इसलिए नजरबंद किया गया क्योंकि वे मिनी माता के नाम को मिटाए जाने के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन करना चाहते थे।
जोगी ने आगे सवाल उठाया, “क्या लोकतंत्र इतना डरा हुआ है कि अब काले कपड़ों से भी डरने लगा है? यही है आपका ‘अमृत काल’?” उनके बयान ने राज्य के राजनीतिक हलकों में तीखी चर्चाओं को जन्म दे दिया है।

