“एक भारत–श्रेष्ठ भारत” की भावना से ओतप्रोत यूनिटी मार्च पदयात्रा आरंभ
महामाया मंदिर फरसिया में पूजा-अर्चना के साथ दी गई पदयात्रा को हरी झंडी
उत्तम साहू
नगरी। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर ‘यूनिटी मार्च – एक भारत, आत्मनिर्भर भारत’ पदयात्रा का शुभारंभ मंगलवार को महामाया मंदिर फरसिया में विशेष पूजा-अर्चना के साथ किया गया। धार्मिक अनुष्ठान और राष्ट्रभक्ति के माहौल में प्रारंभ हुई यह पदयात्रा फरसिया से निकलकर गोरेगांव, अमाली, संबलपुर, छिपली होते हुए नगरी के बजरंग चौक में समापन करेगी।
कार्यक्रम में कांकेर लोकसभा के सांसद भोजराज नाग, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा, पूर्व विधायक श्रवण मरकाम, जनपद अध्यक्ष महेश गोटा, उपाध्यक्ष हृदय साहू, जिला पंचायत सदस्य अजय ध्रुव, जिला मंत्री दिनेश्वरी नेताम, नगर पंचायत अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा, पूर्व अध्यक्ष नागेंद्र शुक्ला,कमल डागा पार्षद अलका किरण साव सहित कई जनप्रतिनिधि, मंडल पदाधिकारी, जनपद सदस्य, पार्षद, सरपंच, ग्रामीणजन एवं भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
इस मौके पर शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फरसियां में स्कूली छात्र-छात्राओं ने ‘छत्तीसगढ़ महतारी वंदन’ एवं स्वागत गीत की प्रस्तुति देकर अतिथियों का अभिनंदन किया। इसके पश्चात सांसद भोजराज नाग ने हरी झंडी दिखाकर पदयात्रा को रवाना किया।
अपने उद्बोधन में सांसद नाग ने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2047 तक भारत को विश्व गुरू बनाने का संकल्प लिया है। इस संकल्प की पूर्ति के लिए हर नागरिक को अपने-अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करते हुए आत्मनिर्भर भारत की दिशा में योगदान देना होगा।”
पदयात्रा में सरपंच केशव टेकाम, उपसरपंच तथा विभिन्न ग्रामों के सैकड़ों ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रशासनिक स्तर पर एसडीएम, जनपद पंचायत सीईओ, एसडीओपी, पीएचई विभाग के एसडीओ एस.के. ठाकुर सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम ने सामाजिक एकता, राष्ट्रनिर्माण और आत्मनिर्भरता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का सार्थक प्रयास किया।




