पाली शिशु मंदिर में सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम आयोजित,महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा
पाली से ज्ञान शंकर तिवारी का रिपोर्ट
कोरबा/पाली:- समाज का बड़ा विषय कुटुंब प्रबोधन,भारतीय समाज में महिलाओं के योगदान एवं महिलाओं के अधिकार पर परिचर्चा करने सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन पाली स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में किया गया, इस दौरान मुख्य वक्ता कथा वाचिका श्रीमती हेमलता शर्मा,न्यायधीश कु. शोआ मंसूर,श्रीमती संजू जायसवाल,रामरतन स्कूल की प्राचार्या अनिता जायसवाल,अधिवक्ता रीमा वर्मा,समाज सेवी प्रतीक्षा शर्मा आदि ने प्रमुख विषय रखते हुए बताया कि सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य है कि परिवार कैसे सुव्यवस्थित तरीके से संचालित हो और परिवार के बीच में आपसी मन मुटाव खत्म हो जिससे परिवार जन के बीच में पारिवारिक विवाद होने की नौबत ना आए,
रसाथ ही भारत के विकास में महिलाओं का जो योगदान भारत वर्ष को मिलता रहा है उस पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया और महिलाओं के अधिकार पर परिचर्चा की गई, इस अवसर को पार्षद श्रीमती दीप्ति दीपक शर्मा,पार्षद गीता शुक्ला,आशा साहू,कमला जायसवाल,लक्ष्मी श्रीवास्तव आदि ने भी संबोधित करते हुए समाज में महिलाओं के अधिकार और योगदान पर प्रकाश डाला। आयोजन के दौरान वेशभूषा,प्रश्नोत्तरी,गायन वादन आदि कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए, आयोजन के दौरान समाज में विशेष योगदान हेतु माधुरी कौशिक एवं जानकी केवट का सम्मान किया गया,कार्यक्रम की अध्यक्षता सहोदरा सरजाल ने लिया, इस दौरान प्रमुख रूप से कार्यक्रम संयोजिका सीमा देवांगन,सहसंयोजिका लक्ष्मी राजपूत,पूनम पांडे,अंजू जायसवाल,शशि बिंझवार, मीना देवांगन,लक्ष्मी साहू,संतोषी केवट,मंजू जायसवाल, अन्नपूर्णा पांडे,रसकुंवर कंवर आदि ने अपना अमूल्य योगदान निभाया। आयोजन के दौरान बड़ी संख्या में मातृ शक्ति उपस्थित रहे।


