पेंशनर्स समाज नगरी में नए सदस्यों का स्वागत किया गया
उत्तम साहू
नगरी, सिहावा। छत्तीसगढ़ पेंशनर्स समाज तहसील शाखा नगरी में हाल ही में नए सदस्यों मुन्नी बाई यादव, बिसाहू राम देवांगन और सावित्री बाई पटेल ने सदस्यता ग्रहण की। अध्यक्ष आर एल देव एवं संरक्षक ए एल बनपेला ने उनका हार्दिक स्वागत किया।
इस अवसर पर पेंशनर्स समाज के प्रमुख पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे। सभी ने नए सदस्यों को सुखमय जीवन और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में सचिव पी आर चंद्रवंशी, कोषाध्यक्ष जी एस वर्मा, डी एस ध्रुव, बी एल सार्वा, के एल सिन्हा, बी एस सुरेशा, पी एल सिन्हा, एस के नाग, शकुन कश्यप, एस पी ग्वाले, मोहन साहू सहित अन्य पेंशनर्स ने भी भाग लिया।
नए सदस्यों का ऐसे संगठित परिवार में स्वागत पेंशनर्स समाज की ताकत और एकजुटता को दर्शाता है।


