🕉️ शंकर चौक सांकरा में नंदी महाराज की भव्य प्रतिमा की स्थापना
रात्रि में राग अनुराग कला मंच दुर्ग की शानदार प्रस्तुति
उत्तम साहू
नगरी। देवउठनी एकादशी और छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के पावन अवसर पर नगर के शंकर चौक, सांकरा में भगवान भोलेनाथ के वाहन नंदी महाराज की भव्य प्रतिमा का विधि-विधानपूर्वक स्थापना की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्रोच्चार और पूजन-अर्चन के साथ हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में दुर्ग की प्रसिद्ध “राग अनुराग कला मंच” टीम ने आकर्षक धार्मिक प्रस्तुति दी, जिसका आनंद हजारों ग्रामवासियों ने लिया। पूरा आयोजन भक्तिमय माहौल में संपन्न हुआ।
बताया गया कि यह विशाल नंदी प्रतिमा स्वर्गीय महेश सिन्हा के द्वारा पूर्व में नंदी चौक में स्थापित कराई गई थी। अब इसे श्रद्धा और मर्यादा के साथ शंकर मंदिर के पास शंकर चौक में पुनः स्थापित किया गया है, जिससे पूरे क्षेत्र का धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व और अधिक बढ़ गया है।
इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में सांकरा निवासी हितेश महेश सिन्हा एवं रूद्र ग्रुप सांकरा की अहम भूमिका रही। आयोजन समिति ने सभी ग्रामवासियों एवं श्रद्धालुओं के सहयोग और उपस्थिति के लिए आभार व्यक्त किया।





